अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय ने पुलिस वाले का किरदार निभाया है जो कसौली में एक साइको सीरियल किलर को ढूंढकर शहर को उससे बचाना चाहता है।

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। पहले फिल्म का ट्रेलर सुर्खियों में था। वहीं, अब फिल्म देख लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अक्षय की इस फिल्म को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ ने मूवी की तारीफ की है, तो किसी ने इसे बकवास करार दे दिया है।
फैंस ने दिए मिक्स रिव्यूज
बताते चलें कि फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं, रंजीत एम तिवारी ने इसको डायरेक्टर किया है। मूवी में अक्षय कुमार के अलावा सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह लीड रोल में हैं। आइए ट्विटर पर दिए गए फैंस के रिएक्शन्स पर गौर फरमा लेते हैं-
ऐसी है ‘कठपुतली’ की कहानी
बता दें कि ‘कठपुतली’ की कहानी एक छोटे शहर के पुलिसवाले की है जो कसौली के एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है। ये किलर लड़कियों को अपना निशाना बनाता है और उन्हें मार देता है। फिल्म में अक्षय उसी पुलिसवाले अर्जन सेठी का किरदार निभा रहे हैं। अर्जन ये प्रण लेता है कि वो कसौली को इस सीरियल किलर से बचा कर रहेगा। हालांकि, समय के साथ-साथ ये केस और उलझता चला जाता है।
अक्षय ने फिल्म को लेकर कही ये बात
इस फिल्म को लेकर बात करते हुए अक्षय ने कहा था,’यह फिल्म प्रकृति की सुंदरता के बीच कसौली में बदसूरत हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करती है। इसमे काफी ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे। मैं एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अर्जन सेठी का किरदार निभा रहा हूं जो एक साइको किलर को पकड़ना चाहता है जिसके मोटिव के बारे में कुछ भी नहीं पता। आप फिल्म देखकर सरप्राइज होंगे और यही इस फिल्म को अलग बनाती है।’