शादी के बाद पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड 2022 के रेड कारपेट पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साथ में एंट्री ली।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद पहली बार एक साथ किसी अवॉर्ड शो में दिखाई दिए हैं. बतौर कपल रेड कार्पेट पर एक साथ दिखना काफी मजेदार रहा. बता दें इस मस्तीभरे अवॉर्ड शो में कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल मजे करते दिखाई दिए. रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए उन्होंने अपनी वाइफ के लिए गाना भी गाया जिसकी वीडियो को बेहद पसंद भी किया जा रहा है.
जहां विक्की कौशल ब्लैक सूट पहने हुए डैशिंग लग रहे थे वहीं कैटरीना कैफ ने अपनी साड़ी से सबको दीवाना कर दिया. रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए विक्की कौशल ने उनके लिए ‘तैनूं काला चश्मा जचदा’ गाया. इसके वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ को बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड दिया गया है.

स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने विक्की कौशल कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे. स्टेज के पास जैसे ही पहुंचे रणवीर सिंह कहते हैं ‘ओ माय गोड ब्युटीफुल कपल, गोड ब्लैस, गोड ब्लैस’. वहीं अर्जुन कपूर भी बड़े मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ‘आई चिकनी चमेली विद विक्की कौशल’. बता दें कि ये फिल्म फेयर विक्की के लिए बेहद खास है.
स्टेज पर वो कैटरीना का हाथ थामे पहुंचे और अपनी स्पीच में कहते हैं कि ‘ये मेरा पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड है. मुझे बहुत ही स्पेशल फील हो रहा है. ये हम सबके लिए एक बहुत ही स्पेशल फिल्म थी. मैं शूजीत दा का इसके लिए धन्यवाद करना चाहूंगा. इस फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस इरफान खान को एक ट्रिब्यूट है. मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं’. विक्की कौशल ने अपनी वाइफ कैटरीना के लिए कहा ‘आइ लव यू! तुम मेरी जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आई हो’.