सामंथा रुथ प्रभु की अगली फिल्म यशोदा का ऐलान हो गया है। उनकी ये एक्शन फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। सामंथा इस फिल्म में एक नए एक्शन अवतार में नजर आएंगी।

सामंथा रुथ की आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर नई अपडेट सामने आई है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें सामंथा मुख्य किरदार में नजर आएंगी. पिछले कई महीनों से चले इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. जिसके बाद अब साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने इसके टीजर लॉन्च की घोषणा की है. हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सामंथा का इंटेंस लुक देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर और बेसब्री बढ़ गई है.
सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सामंथा दिखाई दे रही हैं. साथ ही, बैकग्राउंड में कई लड़कियां नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने पोस्च करते हुए कैप्शन में यशोदा के टीजर रिलीज की तारीख लिखी है. इतना ही नहीं, उन्होंने डेट के साथ टाइम भी शेयर किया है. जिससे दर्शकों की नजर टीजर पर टिकी रहे.
अगले महीने की इस तारीख को होगा टीजर लॉन्च
आपको बता दें कि पोस्ट के जरिए सामंथा ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म यशोदा का टीजर 9 सितंबर को शाम 5:49 मिनट पर लॉन्च होगा. साथ ही, उन्होंने हैशटैग टीजर लिखकर नया अपडेट दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है. कुछ वक्त पहले इसका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें दिखाया गया था कि सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला हैं, जो एक ऐसी जगह पर हैं, जहां आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता है.
फिल्म में मिल सकता है हॉरर तड़का
ये फिल्म जरूर एक महिला की जिंदगी पर दर्शाई गई है. लेकिन, इसमें एक हॉरर तड़का भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन हरिशंकर और हरीश नारन ने किया है. ‘यशोदा’ में तमिल अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथ कुमार और मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन भी समंथा के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे.