पकड़ा गए शख्स ने ग्रीन चैनल को पार करने की कोशिश की लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों के कारण उसे रोक दिया गया.

पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.24 किग्रा सोना पकड़ा है। सोना दुबई से आए एक यात्री से मिला, जिसे गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ने सोने की चेन अपने अंडरवियर में छिपा रखी थी, लेकिन ग्रीन चैनल से गुजरते हुए वह पकड़ा गया।
मिली जाकनारी के अनुसार, दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX-192 में पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका गया। जैसे ही यात्री सिक्योरिटी चैक के लिए बने ग्रीन चैनल से गुजरने लगा तो वह पकड़ा गया। यात्री से उसके पास किसी भी तरह की मैटल की वस्तु होने के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
तलाशी ली गई तो उसके अंडरवियर से तीन ट्रांसपेरेंट पाउच मिले, जिनमें सोने की चेन थीं। प्योर गोल्ड की बनी इन चेन का वजन 1.24 किग्रा निकला। इतने सोने की इंटरनेशनल वैल्यू 65.16 लाख रुपए आंकी गई है। सोने को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। वहीं कस्टम विभाग यात्री से लगातार पूछताछ कर रहा है कि वह इतना सोना क्यों और कहां से लाया।
कस्टम ने 13 किलोग्राम सोना सौंपा
वहीं दूसरी तरफ अमृतसर कस्टम्स ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बीते कुछ समय में जब्त किए गए 13.264 किलोग्राम सोने को SPMCIL गवर्नमेंट मिंट मुंबई के अधिकृत अधिकारियों को सौंप दिया है। इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.6 करोड़ रुपए है।