आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आज गुजरात जा रहे हैं. सूरत में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर हुए हमले के बाद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह गुजरात जाएंगे.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया (मनोज सोरठिया) पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आप सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा को घेरा है और कहा कि भाजपा अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है. आप सांसद राघव चड्ढा ने मनोज सोराथिया पर हमले का आरोप भाजपा पर लगाया और कहा कि भाजपा के गुंडों ने ही आप के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर हमला किया. इतना ही नहीं, उन्होंने जानकारी दी कि वह आज ही गुजरात जाएंगे.
राघव चड्ढा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी के तेजी से बढ़ते कदम देख भाजपा अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है. हमारे नेता मनोज सोराथिया (मनोज सोरठिया) पर कल भाजपा के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया. थोड़ी देर में गुजरात पहुंच रहा हूं.’ राघव चड्ढा ने हमले में घायल आप नेता की कुछ तस्वीरों को भी ट्विटर पर शेयर किया है.
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है. चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, ये गुजरात की संस्कृति के ख़िलाफ़ है और जनता इसे पसंद नहीं करती. मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से अपील करता हूं कि दोषियों को सख़्त सजा दिलायें और सबकी रक्षा करें.”
सूरत में हुआ मनोज पर हमला
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर मंगलवार की शाम को सूरत के सरथाना सिमाड़ा क्षेत्र में हमला हुआ था. बताया गया कि सोराथिया सूरत में पार्टी के मुख्य कार्यालय के नजदीक पार्टी की ओर से आयोजित गणेश उत्सव के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी कार से आए कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए.