Xiaomi स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च कर दिया गया है. आइए आप लोगों को इस लेटेस्ट शाओमी टीवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Xiaomi स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस लेटेस्ट शाओमी टीवी को कंपनी ने तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज और 4K रिजॉल्यूशन के साथ उतारा है. ग्राहक इस नई सीरीज को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में खरीद सकेंगे, अहम खासियतों की बात करें तो इस टीवी सीरीज को एचडीआर10 और डॉल्बी विजन जैसी खूबियों से पैक्ड किया गया है. आइए आप लोगों को तीनों ही स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स की कीमतों और इस सीरीज में मिलने वाली अन्य खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.
शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज फीचर्स
स्क्रीन साइज को छोड़ तीनों ही स्मार्ट टीवी मॉडल्स में एक समान फीचर्स दिए गए हैं. इन मॉडल्स के साथ ग्राहकों को 4K डिस्प्ले मिलेगी जो 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करेगी.
ये लेटेस्ट टीवी मॉडल्स एचडीआ10, 4K एचडीआर और एचएलजी सपोर्ट करते हैं. ये लेटेस्ट टीवी मॉडल एंड्रॉयड 10 टीवी ओएस पर काम करता है और इसमें कंपनी का खुद का पैचवॉल यूआई दिया गया है.
प्रीमियम लुक देने के लिए बैजेल-लेस बॉर्डर दिए गए हैं. ऑडियो एक्सपीरियंस की बात करें तो ये शाओमी टीवी में 30 वॉट स्पीकर दिया है जो डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल एक्स सपोर्ट करता है. इसी के साथ आपको डॉल्बी विजन और एक्स्ट्रा कलर, डेप्थ और कॉन्ट्रास्ट के लिए विविड पिक्चर इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस टीवी मॉडल में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा क्वाड कोर ए55 चिपसेट के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई, 2 यूएसबी पोर्ट्स और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है.
शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज इन इंडिया
इस शाओमी टीवी के 43 इंच मॉडल की कीमतल 29,999 रुपये, 50 इंच वाले मॉडल को 32,999 रुपये और 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो इन टीवी मॉडल्स की बिक्री शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा मी स्टोर्स और Flipkart पर होगी.