भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1564.45 अंक बढ़कर 59,537.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 446.40 अंक की बढ़त के साथ 17,759.30 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही।

भारतीय शेयर बाजारों ने आज सोमवार के नुकसान को पूरा कर लिया. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2.7% बढ़कर निपटे. बाजार में प्रवेश से पहले निवेशकों ने हाल की गिरावट को मौके के तौर पर लिया और भरपूर खरीदारी करके सेंसेक्स को फिर से पहले से स्तर के करीब ला दिया.
बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स
बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही। वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज है।
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी जा रही। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो में 2.73% की रही। इसके बाद बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, IT, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं FMCG, मीडिया और मेटल में 1% से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि, फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी दिखी।
डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत हुआ रुपया
लार्ज कैप, मिड कैप और स्मालकैप हर सेग्मेंट में तेजी देखने मिली। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल और IT इंडेक्स में भी तेजी रही। अन्य सेक्टरों में भी बढ़त देखने को मिली। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 79.84 रुपए पर पहुंच गया है।
पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद मार्केट में यह रिकवरी आई है। बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर खुला था। निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर ओपन हुआ था।
सोमवार को दिखी थी भारी गिरावट
इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 57,972 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 246 अंक टूटकर 17,312 के स्तर पर क्लोज हुआ था।