एली गोनी और जैस्मीन भसीन एक और म्यूजिक वीडियो के लिए फिर साथ आए, जिसका शीर्षक सजूंगा लुटकर भी है।

टेलीविजन की पॉपुलर जोड़ी जैस्मिन भसीन और अली गोनी अपनी साथ की एक्टिविटीज से फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। जोड़े के स्पॉटेड वीडियोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इसी कड़ी में दोनों को अपनी परफेक्ट ट्यूनिंग और बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीतते देखा जा रहा है।
जैस्मिन और अली के वायरल वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। क्लिप में कपल एक इवेंट में पहुंच अपनी प्रेजेंस से लाइमलाइट बटोरता नजर आ रहा है। जहां जैस्मिन भसीन ग्रे कलर की साड़ी में बेहद स्लिम और हसीन लगी हैं। तो वहीं अली गोनी को ऑल ब्लैक अटायर में स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है।
हाल ही में कपल के एक पोस्ट ने फैंस का खूब अटैंशन ग्रैब किया। अली ने अपने पोस्ट में लिखा था,’दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस।’ अली के इस पोस्ट के बाद फैंस को लगा कि स्टार कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है।