भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस समेत भोजपुरी स्टार्स तक ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में अब उनकी बेस्ट फ्रेंड रानी चटर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दी है अपनी 17 साल पुरानी दोस्ती को याद करते हुए प्यार नोट लिखा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर और हसीन एक्ट्रेस रिंकू घोष 30 अगस्त 2022 को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के फैंस समेत उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी उन्हें सुबह से शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, रिंकू के लिए किया गया रानी चटर्जी का पोस्ट खूब लाइमलाइट में है। इस खास पोस्ट में रानी, रिंकू के लिए प्यारी-प्यारी बातें लिखती देखी गई हैं।
रानी चटर्जी ने रिंकू घोष के लिए किया पोस्ट
रानी चटर्जी ने अपनी दोस्त रिंकू घोष के लिए एक स्पेशल पोस्ट साझा किया है। साथ ही लंबे-चौड़े कैप्शन के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देती देखी गई हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट से साफ हो रहा है कि दोनों 17 साल से दोस्त हैं। रिंकू घोष संग थ्रोबैक पिक्चर्स को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा है,’मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, हमारी दोस्ती 2005 में शुरू हुई थी। उसके बाद हमने एक साथ इतना काम किया और एक दूसरे का साथ दिया, हमेशा हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं और साथ काम करते हैं, लोग हमारी तारीफ भी करते हैं।
कैप्शन के जरिए लुटाया प्यार
एक्ट्रेस ने आगे लिखा,’लोग कहते हैं कि दो हीरोइनों के बीच दोस्ती बिल्कुल भी नहीं हो सकती लेकिन आपने और मैंने इस बात को गलत साबित कर दिया। आपके साथ शूटिंग करना मेरे लिए हमेशा पिकनिक जैसा रहा, हमारी हंसी से, शूट पर एक-दूसरे की ड्रेस बदलने में मदद करने से लेकर एप्पल शेयर करने तक, हैप्पी बर्थडे रिंकू ढेर सारा प्यार।’
रिंकू घोष ने यूं कमाया नाम
बताते चलें कि रिंकू घोष ने रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे बड़े भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। रवि किशन के साथ उनकी फिल्म ‘बिदाई’ को काफी प्यार मिला था। रिंकू घोष ने भोजपुरी के अलावा तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। भारत भाग्य विधाता, मुंबई गॉडफादर, चालाक उनकी कुछ हिंदी फिल्में हैं। रिंकू घोष ने मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ में काम कर खूब तारीफें बटोरी थीं.