अनुपम खेर ने कहा, “ज्ञानचंद जी ने उस एक्टर को नहीं पहचाना, जिन्होंने 518 फिल्मों में काम किया है.

हिमाचल की राजधानी शिमला से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें अनुपम खेर ने शिमला के रहने वाले ज्ञानचंद से मुलाकात की है और उनसे पूछा की क्या आप मुझे जानते हो। तो ज्ञान चंद बोले जी आप श्री अनुपम खेर जी है। बता दे कि ज्ञानचंद वो शख्स हो जो पहले भी अनुपम खेर से मिल चुके है लेकिन उस समय ज्ञानचंद ने अनुपम खेर को नहीं पहचाना था। करीब एक साल पहले अभिनेता अनुपम खेर अपने निवास से सड़क पर सैर करने निकले तो रास्ते में मिले एक व्यक्ति ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो अनुपम खेर ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के टाइटल में अनुपम ने लिखा कि मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की और मैं मानकर चल रहा था कि सभी लोग मुझे जानते होंगे। लेकिन ज्ञानचंद जी ने बड़ी ही मासूमियत से मेरे विश्वास को चूर-चूर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
अब फिर से अनुपम खेर ने ज्ञान चंद से मुलाकात का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है। इसमें अनुपम खेर शिमला निवासी ज्ञानचंद से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या तुमने मुझे पहचाना तो बड़ी मासूमियत से ज्ञानचंद बोलते हैं, आप श्री अनुपम खेर हो।
पहले वायरल हुई वीडियो में अनुपम ने कहा था,चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं इस वक्त
पुरानी वायरल हुई वीडियो में अनुपम खेर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं इस वक्त मैं। वीडियो के अंत में वह जोर से अपनी मां को पुकारते हुए हंसते नजर आते हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो को छह घंटे में करीब 27 हजार लोगों ने पसंद किया था। हाल ही में अनुपम खेर पिछले हफ्ते अपनी माता के साथ शिमला आए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फिर से उनका ज्ञान चंद से मिलने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
शिमला में है अनुपम का अपना घर
शिमला से अनुपम खेर की बचपन की यादें जुड़ी हैं। उनके पिता नाभा में रहते हुए क्लर्क की नौकरी करते थे। बचपन शिमला में बीता, इसलिए उन्होंने करीब दो साल पहले शिमला के टुटू में घर खरीदा। यहां पर इनकी मां रहती हैं।