एमजी ग्लोस्टर का नया मॉडल भारतीय बाजार में बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अपकमिंग एसयूवी कार में कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कुछ फीचर्स को अपडेट भी किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,नई एमजी ग्लोस्टर को लेवल 2 ADAS प्रोटेक्शन मिलेगा।

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एमजी ग्लोस्टर के नए मॉडल का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है. जारी किए गए टीजर में कंपनी ने नई एमजी ग्लोस्टर को एक एडवांस्ड एसयूवी के तौर पर पेश किया है. अपकमिंग एसयूवी में कस्टमर्स को ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी ग्लोस्टर का नया मॉडल लेवल 2 ADAS के साथ आ सकती है. एमजी मोटर अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को 31 अगस्त को लॉन्च करेगी. अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने वाली ग्लोस्टर भारत की पहली एसयूवी है, जिसमें लेवल 1 ADAS दिया गया था.
नहीं दिखे बडे़ बदलाव
भारत में एमजी ग्लोस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 31.50 लाख रुपये है. यह एसयूवी सुपर, स्मार्ट, स्मार्ट शॉर्प और सेवी ट्रिम ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, Isuzu MU-X, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसी धांसू एसयूवी से होता है.
नई ग्लोस्टर के कई प्रोटोटाइप इस साल कैमरे में कैद किए गए. लेकिन इनमें कोई बड़े बदलाव नजर नहीं आए. टीजर इमेज से भी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
मिलेगा Level 2 ADAS
एमजी मोटर द्वारा जारी किए गए टीजर को देखकर लगता है कि कंपनी नई ग्लोस्टर में केवल कॉस्मेटिक चेंज ही करेगी. यह केवल दो साल पुरानी फुल साइज एसयूवी है, जो Maxus D90 पर बेस्ड है. हालांकि, एमजी ग्लोस्टर के नए मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. कंपनी ने पहले से ही Astor मिड-साइज एसयूवी में भी यह टेक्नोलॉजी दे रखी है.
एमजी ग्लोस्टर की खूबियां
एमजी ग्लोस्टर के मौजूदा मॉडल में कनेक्टेड टेक के साथ 12.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, पैनारमिक सनरूफ, छह एयरबैग जैसे कई स्मार्ट और कूल फीचर्स मिलते हैं. यह कार 2.0L डीजल इंजन के साथ आती है, जिसमें सिंगल टर्बो और ट्विन टर्बो ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिए गए हैं.