रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर भारतीय टीम के लिए पार्टनरशिप बनाने का काम किया, जिसकी टीम को सख्त जरूरत थी. मैच के बाद हार्दिक ने अपनी वापसी पर बात की और वह काफी खुश नजर आए.

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद स्टेडियम में बैठकर आराम से बातचीत की. दोनों खिलाड़ियों एशिया कप के पहले मुकाबले में एक अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने का काम किया. जहां जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए, वहीं पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेलकर मैच को खत्म किया. BCCI ने इन स्टार्स की बातचीत का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया है.