सुपरटेक के एमरोल्ड सोसाइटी से अब तक 40 परसेंट लोग अपना मकान खाली कर चुके हैं. पास की ही बनी दो सोसाइटी, एक पाश्र्वनाथ दूसरी सिल्वर सिटी में लोगों के रहने का इंतजाम किया गया है.

न टावर गिराने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सुपरटेक के दोनों टावर आज (28 अगस्त) दोपहर ढाई बजे गिराए जाएंगे. इसके लिए सभी विभागों से क्लियरेंस आ गई है. फाइनल बैठक के बाद जेट डिमोलिशन और एडिफिस को हरी झंडी दे दी गई है. इस बिल्डिंग को गिराने में 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं, इस खर्च को बिल्डर ही उठाएगा. सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटी के फ्लैट खाली कराए गए हैं. इसके अलावा करीब तीन हजार वाहन और 200 पालतू पशुओं को भी बाहर निकाला गया है.
धूल का गुबार कर देगा बीमार!हो सकती हैं ये दिक्कतें
इमारत के ब्लास्ट के बाद उठने वाली धूल आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशान कर सकती है.आंखों में जलन, खुजली होने की समस्या, सिर दर्द, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, स्किन रेशेस, नाक बहना, गले में दिक्कत, कफ की समस्या, अस्थमा के अटैक, ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, प्रग्नेंट महिलाओं को जल्दी लेवर पेन, प्री-मैच्योर डिलीवरी का खतरा, एलर्जिक सायनुसाइटिस जैसे रोग की शिकायत लोगों को हो सकती है.
ट्विन टावर गिराए जाते समय बजेंगे ढोल-नगाड़े, सोसाइटी के लोग करेंगे डांस
पाश्र्वनाथ सोसायटी के बाहर ढोल-नगाड़े लेकर मौजूद दो ढोल वाले इस बात के गवाह हैं कि पाश्र्वनाथ और एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के लोग ट्विन टावर के गिरने का जश्न मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
4 हॉस्पिटल अलर्ट पर, मौके पर 6 एंबुलेंस
स्वास्थ्य विभाग ने ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है. साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद हैं. खुद गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ और नोएडा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करेंगे.
लगभग 4 टन विस्फोटक का इस्तेमाल
दोनों टावरों में 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है, फाइनल वायरिंग हो चुकी है, ठीक ढाई बजे एक बटन दबते ही पानी की तरह बह जाएगी पूरी बिल्डिंग.