बीते कुछ समय में कई पावर कपल्स के अलग होने की खबरें सामने आईं. इनमें से एक सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह भी हैं. सोहेल और सीमा ने शादी के 24 साल बाद अलग होने के फैसले से सभी को हैरान कर दिया था. इसी साल दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. तलाक फाइल करने के तुरंत बाद सीमा ने पति सोहेल का सरनेम हटा दिया था. दोनों ने अभी तक अपने तलाक की असली वजह नहीं बताई. इस बीच सीमा ने सोहेल से अलग होने पर पहली बार बात की है.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान पत्नी सीमा सजदेह से अलग हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने तलाक को लेकर अर्जी दी थी। इस खबर के बाद परिवार के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा था। वहीं अब अपने रिश्ते पर सीमा सजदेह ने चुप्पी तोड़ी है और एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सीमा सजदेह का बड़ा बयान
सीमा सजदेह ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘अगर मैं कीचड़ में होती तो मैं एक गहरे डार्क गड्ढे में डूब सकती हूं। इसलिए मैंने दूसरी तरह से रहना सही समझा। यही चीज मुझे जीवन में आगे बढ़ाती है।’ आपके बच्चे, आपके फैमिली मेंबर्स, भाई, बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख सकता है। आपकी बहन या बेटी आपको कीचड़ में नहीं देख सकते हैं। आप लगातार उस इंसान के लिए परेशान हैं इसलिए उनके लिए मैं अपनी जिंदगी को पूरी तरह से पॉजिटिव एंगल से देख रही हूं।’
पॉजिटिव एंगल को देखने की कही बात
इसी के साथ आगे कहा कि, ‘मैंने उन सभी निगेटिव चीजों को जाने दिया, जो मेरे पास थी। साथ ही मुझे लगता है कि, मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे अब किसी की कोई परवाह नहीं है। जो लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं, ये मेरा परिवार है, मेरे माता-पिता और मेरे बच्चे और मेरे भाई-बहन हैं। मेरे आस-पास के लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं और मैं अपने साथ सच्ची रहने वालों में से हूं। सच कहूं तो मेरे पास जीरो है।’
सीमा ने उठाया ये कदम
आपको बता दें, सीमा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल में बदलाव करते हुए अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर लिया है और पहले उन्होंने सीमा खान नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी। सोहेल खान और सीमा सचदेव ने 15 मार्च 1998 को शादी की थी। दोनों ने पहले निकाह पढ़ा और फिर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। सोहेल और सीमा के दो बच्चे हैं निर्वाण और योहान।