अंबानी परिवार के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की चर्चा देश में अक्सर होती है। इस बीच देश के सबसे अमीर परिवार ने दुबई का सबसे महंगा घर खरीदा है।

देश के सबसे अमीर शख्सों में से एक और रिलायंस जियो के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने दुबई के सबसे महंगे घर को खरीदा हैं। इस प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद मुकेश अंबानी दुबई में सबसे बड़े रेसिडेंसियल संपत्ति खरीदने वाले शख्स बन गए हैं। समुद्र किनारे बने हवेली के बराबर इस विला की कीमत करीब 80 मिलियन डॉलर बताई जा रही है, यानि भारतीय मुद्रा में 640 करोड़ रुपये।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में पाम जुमेराह बीच पर बने इस आलिशान विला को अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने साल की शुरुआत में खरीदा था। यह शहर की सबसे महंगी प्रॉपटी डील बताई जा रही है। यह प्रॉपटी बीच साइड पर मौजूद हवेली के आकार के मानव निर्मित द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में मौजूद है। इस आलिशान बंगले में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल समेत कई तरह की लग्जरी सुविधाएं हैं।
शाहरुख खान से लेकर ये मेगा स्टार होंगे अंबानी परिवार के पड़ोसी
दुबई के इस पाम जुमेराह बीच में भारत समेत दुनियाभर के मेगा स्टारों को घर हैं। दुबई शहर का लाफस्टाइल अमीरों लोगों को काफी पसंद आता हैं। इसी पाम जुमेराह बीच पर अंबानी परिवार से पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम भी घर खरीद चुके हैं। यानी अब शाहरुख खान और डेविड बेकहम अंबानी परिवार के पड़ोसी बनने जा रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी 93.3 अरब डॉलर की अंबानी की संपत्ति के तीन वारिसों में से एक हैं। दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति 65 वर्षीय मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। अंबानी परिवार विदेशों में अपनी संपत्ति को बढ़ाने में लगा हुआ है। पिछले साल ही ब्रिटेन स्थित स्ट्रोक पार्क लिमिटेड को 79 मिलियन डॉलर में खरीदा था। जानकारी के लिए बता दें कि अंबानी परिवार का मुंबई स्थित घर एंटीलिया टावर भारत के प्रसिद्ध प्रॉपर्टी में से एक है।