2017 में बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद से ही अमित शाह हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने मुंबई आते रहे हैं. दो साल कोविड की वजह से वे नहीं आ सके थे.

महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस के गठन के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह पहली बार मुंबई आ रहे हैं. अमित शाह का 5 सितंबर को मुंबई पहुंचने का कार्यक्रम है। वह मुंबई आएंगे और लालबाग के राजा से मिलेंगे। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का महाराष्ट्र का दौरा 15 और 16 सितंबर को है. यानी मुंबई नगर निकाय चुनाव का उत्साह तेज हो गया है. इसी बीच एक और अहम खबर यह है कि नागपुर में आरएसएस और राज्य के मजबूत बीजेपी नेताओं जैसे देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल के बीच अहम बैठक हो रही है.
अमित शाह अपने मुंबई दौरे के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के घर भगवान गणेश का दर्शन करने जाएंगे. बीएमसी चुनाव जीतने की रणनीति तय करने के लिए यह दौरा बीजेपी के लिए बेहद अहम समझा जा रहा है. साल के आखिर में बीएमसी चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. यह चुनाव ठाकरे की शिवसेना के अस्तित्व के लिए और बीजेपी नेतृत्व के लिए और शिंदे गुट को शिवसेना के गढ़ में अपने आप को साबित करने के लिए बेहद अहम समझा जा रहा है.
BMC के संग्राम में, अमित शाह मैदान में
महाराष्ट्र की सत्ता हाथ में लेने के बाद ठाकरे गुट की शिवसेना की ताकत को पूरी तरह से मिटाने के लिए बीजेपी मुंबई महानगरपालिका की सत्ता हथियाने के लिए काफी आक्रामकता के साथ काम पर लग चुकी है. मुंबई महानगरपालिका की लड़ाई लड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से अमित शाह के मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है. इसी के तहत अमित शाह गणेशोत्सव के दौरन मुंबई का दौरा कर रहे हैं.
लालबाग के राजा का दर्शन करेंगे, शिंदे-फडणवीस-शेलार से मिलेंगे
अमित शाह 2017 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. तब से ही वे हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आते रहे हैं. दो साल कोविड की वजह से वे लालबाग के राजा का दर्शन करने नहीं आ सके. इस साल गणेशोत्सव के दौरान किसी भी तरह के नियमों के प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में वे इस साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आ रहे हैं.
बनी राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार, इसके बाद आ रहे शाह पहली बार
शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला महाराष्ट्र दौरा है. कुछ दिनों पहले उनका नासिक के त्रयंबकेश्वर दौरे की योजना बनी थी. लेकिन उसी वक्त एकनाथ शिंदे शिवसेना के विधायकों को लेकर सूरत और फिर गुवाहाटी चले गए थे. अब अमित शाह आकर बीएमसी चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाते हैं, इसे जानने की लोगों में उत्सुकता रहेगी.