विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर वापसी करेंगे. ये मुकाबला उनके करियर का 100वां टी20 मैच है. इस खास मैच से पहले उनके लिए 7 हजार किमी दूर से खास मैसेज आया

विराट कोहली के चाहने वालों में सिर्फ़ उनके फैंस ही नही बल्कि दुनियां के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. फिर चाहे वो वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स हों या फिर मिस्टर 360° के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स . विराट के चाहने वाले दुनियां भर में मौजूद हैं. इसी बीच कोहली के ख़ास दोस्त साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने उनके लिए एक ख़ास संदेश भेजा है. विराट कोहली हमें पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को एक्शन में नज़र आने वाले हैं.
डिविलियर्स से लेकर स्टेन तक ने दी कोहली को बधाई
कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया. जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डिविलियर्स ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनने के अवसर पर मैं अपने अच्छे दोस्त विराट कोहली को बधाई देना चाहता हूं. क्या शानदार उपलब्धि है विराट. हम सभी को तुम पर गर्व है और 100वें टी20 मैच के लिए आपको बधाई. आपको देख रहे होंगे.
आसान नहीं 100 मैच खेलना
कोहली और डिविलियर्स काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती की चर्चा अक्सर क्रिकेट के गलियारों में होती है. आईपीएल मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दोनों ने मैदान पर काफी शानदार पार्टनरशिप की. करीब 11 साल दोनों साथ में आरसीबी के लिए खेले. डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. 2022 में पहली बार वो आईपीएल में नजर नहीं आए थे.
आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसी और दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कोहली को उनके 100वें टी20 मैच के लिए बधाई दी. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत सहित पूरी टीम इंडिया ने भी कोहली को बधाई दी. रोहित ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 100 मैच खेलना आसान नहीं है. यह शानदार उपलब्धि है. आप हमेशा उन्हें पूरी ऊर्जा के साथ आते हुए देखते हैं.