
देश में लाखों करोड़ों लोगों के लिए जल्द ही तकनीक की एक क्रांन्ति शुरु होने वाली है। जिससे बड़े-बड़े काम को आसानी से किया जा सकेगा है। संचार व्यवस्था और भी चाक चौबंद हो जाएगी। जीं हां हम यहां पर बात कर रहे है 5G की जिसकी भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा वैल्यू के स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं। वही अब कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन मार्कट में लॉन्च करने शुरु कर दिया है।
वही आप को बता दें कि सबसे ज्यादा इंतजार टेकेलॉम कंपनी जियो के 5G स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा है, खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिलायंस जियो 5G फोन की भारत में कीमत : देश में अक्टूबर माह से 5-जी मोबाइल सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस बारे में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अक्टूबर तक 5-जी मोबाइल सर्विस लॉन्च होगी, जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद देश की कई मोबाइल निर्माता कंपनियों के बीच 5G मोबाइल को मार्केट में लाने के लिए होड़ शुरू हो गई है।
9 अगस्त 2022 के लॉन्च होगा जियोफोन 5G
खबरों में बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत में रिलायंस कंपनी की AGM में 29 अगस्त को इस 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल अपने एंट्री-लेवल मॉडल, जियो फोन-अगला के सफल लॉन्च के बाद जियोफोन5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा। साथ Jio की ओर से 5G सर्विसेज जल्द ही रोलआउट की जाएगी।
देखें जियो के 5G स्मार्टफोन की खासियत
जियो के 5G स्मार्टफोन डिवाइस के ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480/5G चिपसेट होने की उम्मीद है। अन्य फीचर्स में 32GB और 4GB RAM का एक्सपेंडेबल स्टोरेज शामिल है। जियोफोन 5G में 6।5-इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन HD+ के साथ मिल सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो सकता है।
वही कैमरे के मामले में, जियो के 5G स्मार्टफोन में 13-Megapixel प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप है।
इस नए फोन में जियोफोन नेक्स्ट की तरह प्रगति ओएस की सुविधा मिल सकती है। इसमें गूगल प्ले सर्विसेज और कुछ जियो ऐप्स दोनों हो सकते हैं। नए जियोफोन 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप-C चार्जिंग के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।