मेकअप को लेकर लोगों के बीच कई मिथ्स फैले हुए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ मिथ्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानें इनके बारे में…

कुछ महिलाएं रूटीन में मेकअप किया करती हैं, तो वहीं कुछ ओकेशनली इससे अपनी लुक में चार चांद लगाती हैं. मेकअप आपको खूबसूरत बना सकता है, लेकिन इसे करने से पहले सही जानकारी का पता होना जरूरी है. कभी-कभी बिना सही इंर्फोमेशन के मेकअप करने पर चेहरे पर डार्कनेस या पिंपल्स आ जाते हैं. वैसे मेकअप को लेकर लोगों के बीच कई मिथ्स फैले हुए हैं. इन मिथ पर भरोसा करने के चलते कई बार महिलाएं या पुरुष अपना नुकसान तक कर लेते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ मिथ्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानें इनके बारे में…
मिथ: ऑयली स्किन पर मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं
ये मायने नहीं रखता है कि आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई, आपको स्किन को रोजाना हाइड्रेटेड रखने की जरूरत है. स्किन में बनने वाला ऑयल सीबम होता है और अगर मॉइस्चराइज न किया जाए, तो ये ड्राई होने लगता है. लोगों को लगता है कि मेकअप करते समय मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए, लेकिन ऐसा सोचना गलत है. मेकअप करने से पहले और इसे रिमूव करने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.
मिथ: मेकअप से हो जाते हैं एक्ने
हो सकता है कि मेकअप की वजह से एक्ने हो जाए, लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप मेकअप को लंबे समय तक चेहरे से हटाते नहीं हैं, तो ऐसे में चेहरे पर एक्ने हो सकते हैं. ये मिथ फैली हुई है कि मेकअप करने पर दाने जरूर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा सोचना गलत होता है.
मिथ: सनस्क्रीन की नहीं पड़ती जरूरत
एक मिथ ये भी फैली हुई है कि मेकअप करने वालों को सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होती. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप चाहे मेकअप करें या नहीं, सनस्क्रीन को स्किन पर जरूरत के मुताबिक जरूर लगाना चाहिए. सनस्क्रीन हमारी स्किन को टैनिंग से बचाने के अलावा उसे दूसरी प्रॉब्लम से भी बचाकर रखती हैं.
मिथ: सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स ही होते हैं अच्छी क्वालिटी के
मेकअप प्रोडक्ट्स की रेंज अलग-अलग होती है, कुछ महंगे होते हैं तो कुछ सस्ते. धारणा है कि मेकअप प्रोडक्ट जितना ज्यादा महंगा होगा उसकी क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी. हो सकता है कि मेकअप प्रोडक्ट आपकी स्किन टाइप को सूट न कर रहा हो. हालांकि, हमेशा ओरिजिनल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए.