बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस ने छानबीन के बाद दावा किया है कि टिकटॉक स्टार को जबरदस्ती सिंथेटिक ड्रग्स देने के संकेत मिल रहे हैं.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस ने छानबीन के बाद दावा किया है कि टिकटॉक स्टार को जबरदस्ती सिंथेटिक ड्रग्स देने के संकेत मिल रहे हैं. गोवा के IG ओमवीर सिंह बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुरुआती पड़ताल में हमने पाया है कि फोगाट को किसी न किसी तरह का पदार्थ जरूर दिया जा रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सुधीर सांगवान को और सुखविंदर सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इन दोनों ने सोनाली की ड्रिंक में कुछ मादक पदार्थ मिलाया था.
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने बताया कि सुबह तक फोगाट का स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद संदिग्ध काफी देर तक उनके साथ टॉय़लेंट में बंद रहे, इस दौरान उन्होंने क्या किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BJP नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में उनके दो सहयोगियों से गोवा पुलिस ने रात भर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है. गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई है.