देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। 15 दिन बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश आया है।राजू श्रीवास्तव के भतीजे मंयक श्रीवास्तव ने भी इस बारे में जानकारी शेयर की है।

राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए थे जिसके बाद उनके परिजनों और फैंस ने उनके लिए दुआएं मांगी और पूजा पाठ किया जिसका नतीजा आज सामने आखिर आ ही गया। दअसल खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। इस खबर के बाद से उनके रिश्तेदारों और फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से दिल्ली के ‘एम्स’ में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। पता चला था कि, राजू श्रीवास्तव अभी कोमा में हैं। राजू की हालत में सुधार लाने के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक, राजू के दिमाग की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है।
बुधवार को मीडिया से बातचीत में राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बात करते हुए कहा था कि पिता की हालत अभी भी क्रिटिकल है। उनका इलाज जारी है। राजू श्रीवास्तव को फिलहाल नली के जरिए दूध और जूस दिया जा रहा है।
बता दें राजू श्रीवास्तव पिछले 29 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है। उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म कानपुर में हुआ। उन्हें इंडस्ट्री में राजू भैया और गजोधर कहा जाता है। उनका एक बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा है। साल 1993 में राजू ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें गजोधर के रूप में खूब फेम मिला।