फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर एसएस राजामौली, अक्किनेनी नागार्जुन और रणबीर कपूर को एक साथ देखा गया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले महीने सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और साउथ स्टार नागार्जुन भी नजर आएंगे.
हाल ही में रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली से मुलाकात की. यही नहीं, रणबीर उनके पांव छूते भी नजर आए.
बता दें कि रणबीर कपूर ने फिल्म के को-स्टार नागार्जुन से भी मुलाकात की. दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के गले मिलते नजर आए. रणबीर कपूर की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
तीनों ही स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस भी इन तीनों की एक-साथ तस्वीर देखकर खूब प्यार लुटा रहे हैं. अब दर्शक ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म शमशेरा में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी थीं. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी.