विधानसभा में महागठनबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले छापेमारी पर सुनील सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा के इशारों पर काम कर रही है.

बिहार विधानसभा में आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है. मगर इससे ठीक पहले सीबीआई ने बिहार और झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की है. बताया गया कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर सीबीआई ने रेड मारी है. अब से कुछ देर पहले आरजेडी सांसद अशफाक करीम के पटना स्थित आवास पर भी सीबीआई ने रेड मारी है.
इधर सदन में महागठनबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले छापेमारी पर एमएलसी सुनील सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा के इशारों पर काम कर रही है. आरजेडी एमएलसी और बिस्कोमान पटना के सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई की छापेमारी पर कहा कि ‘सबकुछ जानबूझकर किया जा रहा है. ऐसा करने का कोई मतलब नहीं है. वो इसलिए ऐसा कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.’
बिहार में सीबीआई की रेड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए. ये संगठन भाजपा के लिए काम करता है.
उन्होंने आगे कहा कि कल ही हमारे उप मुख्यमंत्री ने यह कहा था ये लोग (BJP) इस स्तर पर जाएंगे. एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी जद में आएंगे. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है. हम बिहारी हैं टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं हैं.
मालूम हो कि अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में चल रही जांच में रांची (झारखंड) और बिहार में कई स्थानों पर एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा नए सिरे से छापेमारी की जा रही है. स्थान प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके राजनेताओं के साथ मजबूत संबंध हैं.