तीसरे वनडे के दौरान शिखर धवन से एक फैन ने उनकी जर्सी मांग ली, जिस पर भारत के सलामी बल्लेबाज ने कमाल का रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

शिखर धवन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों जगह फैन फेवरेट होते है क्योंकि वो एक मजेदार इंसान है. फैंस का मनोरंजन करना धवन की आदत है. चाहे वो उनके सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट के जरिए ही क्यों ना हो. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया के उप कप्तान धवन ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिखर धवन अपने नाम के बगैर वाली जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. जर्सी पर जहां खिलाड़ियों का आमतौर नाम होता है वहां टेप चिपका हुआ है.
इसी वीडियो में एक फैन को एक प्लेकार्ड लिए देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है: “शिखर, क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है.” जिसके बाद कैमरामैन डगआउट पर बैठे शिखर धवन को स्क्रीन पर दिखाया, जिन्होंने ये पढ़कर लगभग अपनी शर्ट उतार ही दी थी. ये काफी मजेदार पल था.
फैन ने धवन से मांगी जर्सी
तीसरे मैच में धवन ने 40 रन बनाए. भारतीय सलामी बल्लेबाज का इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो डगआउट में बैठकर खुद के कपड़े उतारते नजर आ रहे हैं. दरअसल दुनियाभर में धवन के काफी फैंस हैं. जिम्बाब्वे में भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. मैच के दौरान एक फैन ने उनसे उनकी जर्सी मांग ली. बात 27वें ओवर की है. धवन आउट होने के बाद डगआउट में बैठे थे. तभी कैमरे की नजर उनके एक फैन पर पड़ी, जिसमें एक कार्ड पर फैन ने लिखा कि शिखर धवन क्या मुझे आपकी जर्सी मिल सकती है.
धवन ने पहनी थी शार्दुल ठाकुर की जर्सी
भारतीय सलामी बल्लेबाज फैन को देख डगआउट में बैठे- बैठे अपनी जर्सी उतारने लगे. धवन के इस रिएक्शन पर पास बैठे ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. धवन तीसरे मैच में साथी खिलाड़ी की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनी थी. ठाकुर के नाम को टेप लगाकर छिपा दिया गया था.
जिम्बाब्वे ने दी कड़ी टक्कर
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289 रन बनाए. गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन, इशान किशन ने 50 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे ने कड़ी टक्कर दी. हालांकि जिम्बाब्वे जीत दर्ज नहीं कर पाया. मेजबान टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 13 रन से मुकाबला जीत लिया. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने 115 रन बनाए.