शुभमन गिल के एक्स्ट्रा ऑर्डनरी प्रदर्शन के लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. ये उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब है.

शुभमन गिल…जिम्बाब्वे दौरे पर ये नाम छाया रहा. वनडे सीरीज में शुभमन गिल सबसे बड़े रन वीर साबित हुए. तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार शतक लगाया. अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए गिल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और सीरीज भी 3-0 से उसके नाम रही. वैसे सोमवार को शुभमन गिल ने सिर्फ अपनी 130 रनों की पारी के दम पर ही जीत नहीं दिलाई. बल्कि इस युवा खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग से भी भारत की जीत में अहम योगदान दिया. गिल ने सिकंदर रजा का गजब कैच लपक मैच को टीम इंडिया की ओर मोड़ा.
तीसरे और आखिरी वनडे में उनके पास आखिरी मौका था सेलेक्टरों को अपने कौशल का एक मजबूत परिचय कराने का. केएल राहुल और शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद गिल ने एक शानदार पारी खेलकर इस लंबे इंतजार को खत्म किया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 97 गेंद पर 130 बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल हैं. गिल की इस शानदार पारी के बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने के 290 रन का कड़ा टारगेट सेट किया.
इसी के साथ पंजाब के इस बल्लेबाज ने रिकॉर्ड बूक्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया. वो जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी.
गिल के एक्स्ट्रा ऑर्डनरी प्रदर्शन के लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. ये उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
उनके शतक पर Twitter यूजर्स ने भी कमाल के रिएक्शन दिए है. देखिए उनके कुछ ट्विट्स.