लॉन्चिंग में हो रही लगातार देरी के बाद आखिरकार महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान कर दिया है. कंपनी ने नए इंजन और फीचर्स के साथ महिंद्रा की अपनी इस कार को उतारा है. इंजन के अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं.

लॉन्चिंग में हो रही लगातार देरी के बाद आखिरकार महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान कर दिया है. कंपनी ने नए इंजन और फीचर्स के साथ महिंद्रा की अपनी इस कार को उतारा है. इंजन के अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं. कंपनी ने अभी महिंद्रा एक्सयूवी300का सिर्फ टीजर ही लॉन्च किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार में बाहर से ज्यादा अंदर से ज्यादा बदलाव कर सकती है. ये कार प्रोडक्शन के लिए तैयार है. सामने आई लीक फोटो के मुताबिक कपनी ने नईएक्सयूवी300 में T-GDI बैजिंग दी है. आइए जानते हैं कि इस एक्सयूवी300 में कौन कौन से फीचर्स होंगे?
कौन कौन सी होंगी खूबियां?
- एक्सयूवी300 में कंपनी इस बार 1.2 लीटर mStallion डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है. जो 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आएगा.
- कंपनी इस बार एक्सयूवी300 में स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. वर्तमान में एक्सयूवी300 तीन इंजन ऑप्शन में मिल रही है.
- कंपनी एक्सयूवी300 SUV इसकी ग्रिल और फ्रंट बंपर के डिजाइन में बदलाव करने वाली है.
- कंपनी का नया Twin Peaks logo भी नई कार एक्सयूवी300 में दिखाई देगा, जो पहले से एक्सयूवी300 और स्कॉर्पियो N में दिखाई दिया है.
- कंपनी हेडलाइट के डिजाइन में तो कोई बड़ा बदलाव नहीं करने जा रही है लेकिन अब हॉलोजन की जगह LED लाइट मिलेगी.
- एक्सयूवी300 में इंटीरियर बदलाव के तौर पर ब्लैक इंटीरियर शामिल किया जा सकता है. इसमें रेड स्ट्रिचिंग भी शामिल की जाएगी.
- एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा.