भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल एशिया कप में कम से कम दो मुकाबले होना तय माना जा रहा है। सुपर-4 के दौरान भी दोनों चीर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आएंगे.

एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर नजर सभी फैन्स की है. रोहित शर्मा एंड कंपनी कागजों में काफी मजबूत नजर आती है लेकिन आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने विराट की टीम को 10 विकेट से मात दी थी. फैन्स को उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार पाकिस्तान की बखिया उधेड़ देंगे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को विराट-रोहित से नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव का डर सता रहा है.
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में वसीम अकरम ने कहा, “भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल , विराट कोहली जैसे कई दिग्गज हैं लेकिन मेरी नजर में सबसे खतरनाक इस समय सूर्यकुमार यादव है जिसके पास 360 डिग्री शॉट्स हैं और लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है. पाकिस्तान की बात करें तो बाबर और रिजवान अहम होंगे जो तकनीकी रूप से इतने मजबूत हैं कि ज्यादा मौके नहीं देते. इनके बल्लों पर अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण होगा.
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप मुकाबले के लिए यूएई पहुंच गई हैं. 28 अगस्त को रोहित और बाबर की सेना आमने-सामने होंगी। मैच के सभी टिकट हाथों-हाथ बिक चुके हैं. अकरम ने कहा ,‘‘ सभी की नजरें इसी मैच पर लगी है क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों को आपस में खेलते देखने की आदत नहीं है लिहाजा उन्हें इस मैच का इंतजार है. मैं दोनों देशों के खेल प्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी.