NIOS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक होंगी.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग यानी NIOS की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. जो छात्र इस साल ओपन स्कूलिंग बोर्ड के लिए आवेदन किए हैं, वो NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट- nios.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने ट्वीट करके प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा की है.
NIOS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सितंबर, 2022 से अखिल भारतीय और विदेशी शिक्षार्थियों के लिए कराई जाएगी. परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होगी और 1 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी. विषयवार शेड्यूल देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखना होगा.
एनआईओएस प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड जल्द
NIOS एग्जाम डेटशीट 2022 के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षा के तारीखों के साथ एडमिट कार्ड को लेकर भी नोटिस जारी हुई है. जारी नोटिस के तहत छात्र सिंतबर के पहले हफ्ते से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा.