घर में है पालतू डॉगी तो उसे इन फूड्स से रखें दूर, इनमें मौजूदा पदार्थ पहुंचा सकते हैं कई सारे नुकसान

हर किसी के घर में आजकल पालतू जानवर होते हैं और खासकर डॉग. लोग आजकल डॉग को अपने घरों में बतौर पालतू जानवर रखते हैं और कुछ लोगों के घर में तो दो भी होंते हैं. डॉग बेहद प्यारे होते हैं औऱ साथ ही उनकी वफादारी तो पूरी दुनिया ही जाती है. लेकिन अगर घर में डॉगी है तो आपको इसका बेहद ध्यान भी रखना होगा ताकि आपके स्वास्थ को अच्छा रख सकें.
अक्सर आपने देखा होगा की डॉग अपने मालिकों के कटोरे से खाना खा जाते हैं. दरअसल डॉग के शरीर के अंदर आंतरिक पाचन तंत्र औऱ एंजाइम मनुष्यों के समान नहीं होता है ऐसे में उनके खाने-पीने का हमें खास ध्यान होता है क्योंकि वो नहीं समझ सकते हैं कि उनकी संहत के लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं है. ऐसे में डॉग को कुछ चीजें नहीं खिलानी चाहिए वो आपके जानवर को नुकसान पहुंचा सकती है.
चॉकलेट –
जब आपके घर में डॉगी होता है तो आप प्यार के चक्कर में अपने डॉगी को भी चॉकलेट खिला देते हैं. ये उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है. इससे कुत्ते को दस्त, उल्टी, कंपकंपी और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इसलिए कुत्तों को चॉकलेट खिलाने से बचें.
सॉल्टी चीजें –
अपने डॉगी को सॉल्टी चीजें खिलाने से बचें. ये उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. सोडियम से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. इसके अलावा बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है. कुत्तों को अधिक नमक खिलाने से शरीर का तापमान हाई होने और दौरे पड़ने की समस्या भी हो सकती है.
लहसुन और प्याज–
इन दोनों में ही थायोसल्फेट होता है तो जो डॉग के लिए अच्छा नहीं होता है और इससे उनकी रक्त कोशिकाओं को बेहद नुकसान होता है और एनीमिया का कारण बन सकता है. ऐसे में उन्हें इन चीजें से दूर रखें.
मैकडामिया नट–
नट्स डॉग्स के लिए अच्छा नहीं होता, इसमें भी एक तरह का जहर होता है जो आपके प्यारे दोस्त और प्यारे डॉगी के तंत्रिका को भी बेहद नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे आगे और अधिक गंभीर स्वास्थ समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में उन्हें इस तरह के फूड्स से दूर रखें नहीं तो ये आपको भारी पड़ेगा.
बेकन या फैटी मीट –
कुत्तों को बेकन या फैटी मीट नहीं खिलाना चाहिए. इससे अग्न्याशय में सूजन की समस्या हो सकती है. कुत्तों को किस तरह मांस खिलाना चाहिए इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लें. ऐसी चीजें कुत्तों को खिलाएं जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.