पार्टनर के सुख-दुख को अपना बना लेना और खुद के भावों को भूल जाना ऐसे लोगों के नेचर में आ जाता है. यहां हम ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे किसी रिश्ते को पाने के चक्कर में लोग खुद को खोने लगते हैं.

रिश्ते हमारे जीवन में एक ऐसी कड़ी होती है, जो हमें दूसरों से जोड़कर रखती है. भले ही इनकी डोर बहुत नाजुक हो, लेकिन अगर सब ठीक चले तो इसे तोड़ा नहीं जा सकता. वैसे रिश्तों को निभाने के चक्कर में लोग अपनी लाइफ को कैसे जीना है ये भूल जाते हैं. कभी-कभी कुछ लोग एक खास रिश्ते को पाने में इतना खो जाते हैं कि वे खुद को खोने लगते हैं. उनकी इस गलती से बाद में पछतावे के अलावा कुछ हाथ में नहीं आता है. यहां हम बात कर रहे हैं शादीशुदा जिंदगी या फिर लव रिलेशनशिप की. ऐसे रिलेशन में कुछ लोगों को आदत होती है कि वे अपने पार्टनर के आगे-पीछे घूमने लगते हैं.
पार्टनर के सुख-दुख को अपना बना लेना और खुद के भावों को भूल जाना ऐसे लोगों के नेचर में आ जाता है. यहां हम ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे किसी रिश्ते को पाने के चक्कर में लोग खुद को खोने लगते हैं. जानें इन गलतियों के बारे में..
हर समय सॉरी बोलना
रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास के साथ-साथ सम्मान का होना भी जरूरी है. आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाकर पार्टनर से प्यार करना या उसकी चिंता करना आपके लिए एक खतरा साबित हो सकता है. रिलेशनशिप में सॉरी बोलकर चीजों को खत्म कर देना अच्छा होता है, लेकिन हर बात पर सॉरी बोलना भी ठीक नहीं होता. पार्टनर को सॉरी बोलने के बजाय सिचुएशन को समझे और अगर आपकी गलती नहीं है, तो सॉरी बोलने के बजाय उसे समझाएं.
इर्द-गिर्द घूमना
रिलेशनशिप में प्यार जताना अच्छा होता है, लेकिन इसके नाम पर पार्टनर के इर्द-गिर्द घूमना अच्छा नहीं होता. रिश्ता नया है, तो पार्टनर आपके इस नेचर को बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन एक समय पर वह चिड़ भी सकता है. पार्टनर ही नहीं आपको अपने पर्सनल स्पेस का ध्यान भी रखना चाहिए. खुद को हर समय परोस देने से भी सामने वाला फायदा उठाने लगता है. थोड़ी दूर बनाएं और अहसास होने दें कि आप भी कुछ हैं.
खुद को भूल जाना
ऐसे भी रिलेशनशिप होते हैं, जिसमें एक पार्टनर अपने जीवनसाथी की जरूरतों को पूरा करने में इतना पागल हो जाता है कि हर समय उसके लिए चीजें जमा करता रहता है. ये लोग खुद के लिए न चीजें खरीदते हैं और हर समय पार्टनर की सोचते रहते हैं. ये व्यवहार साफ बताता है कि आप एक रिश्ते को पाने के लिए खुद को खोने की गलती कर रहे हैं. पार्टनर का खयाल रखें, लेकिन इस चक्कर में खुद को भूल जाना भी सही नहीं है.