विराट कोहली के बल्ले से 2019 के बाद से ही कोई शतक नहीं निकला है. इंग्लैंड दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था.

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से बहस जारी है. दिग्गज भी कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी राय दे चुके हैं. यहीं नहीं इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें मिले ब्रेक पर सवाल भी खड़े हुए थे. अब ये देखना काफी दिलचस्प है कि ब्रेक के बाद वापसी करते हुए एशिया कप में कोहली कैसे अपने आलोचकों को जवाब देते हैं. कोहली की फॉर्म को लेकर उनके सबसे खास दोस्त साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी अपनी बात रखी. कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं.
स्थायी होता है क्लास
डिविलियर्स ने कोहली की खराब फॉर्म पर खुलकर बात की. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली के बल्ले से पिछला शतक नवंबर 2019 निकला था. फैंस लंबे समय से उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इसी बीच डिविलियर्स ने कहा कि कोहली वर्ल्ड क्लास बने रहेंगे और वो महान क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने कहा कि फॉर्म अस्थायी होता है. क्लास स्थायी होता है. मैं और कोहली नियमित क्रिकेट में बने रहेंगे. हम दोस्त हैं. इस साल जुलाई में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तभी से इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने लगी थी. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह साफ है कि टी20 क्रिकेट का विकास जारी रहेगा.
सूर्यकुमार यादव भी शानदार खिलाड़ी
हाल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा था कि भारतीय बल्लेबाज उन्हें डिविलियर्स की याद दिलाते हैं. इस तुलना पर डिविलियर्स ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक शानदार खिलाड़ी नजर आते हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने का लुत्फ उठाना चाहेंगे. विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रेक पर हैं. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से भी उन्हें आराम दिया गया था. इस लंबे ब्रेक के बाद वो एशिया कप में वापसी करेंगे. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा. ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस ब्रेक से वापसी करने के बाद कोहली का पुराना अंदाज नजर आएगा.