ईडी द्वारा 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाए जाने के बाद पहली बार ऐसा लगता है कि जैकलीन फर्नांडीज को देखा गया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं अब एक्ट्रेस मुंबई के जुहू गई जहां उन्होंने मुक्तेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनको पैपराजी ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में जैकलीन के वकील प्रशांत ने बताया था कि, इस बात की उन्हें कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है साथ ही इस मामले में उन्हें आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित बताया है। जैकलीन के वकील ने कहा, ‘हमें अभी तक केवल इतनी जानकारी मिली है कि ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक ईडी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
दरअसल कहा गया था कि, सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ के गिफ्ट दिए गए थे जिसे ईडी ने कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया था। फिलहाल इस पर कार्रवाई जारी है। वहीं जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकलीन हाल ही में किच्चा सुदीप की ‘विक्रांत रोणा’ में नजर आई थी और अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘राम सेतु’ में नजर आएंगी।