मौसम विभाग ने यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें से 26 जिलों में येलो और 16 जिलों में रेड अलर्ट है. वहीं रविवार को प्रयागराज में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है.

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ लोगों के लिए आफत बनकर खड़ी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही तेज बारिश के आगे इंसान बेबस नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश में बाढ़, बारिश और भूस्खलन से भीषण तबाही हुई है और कई लोगों की जान चली गई है. भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हाल बेहाल है और आज फिर बारिश की आशंका जताई गई है.
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदला है. कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, जिसके बाद तमाम नदियां उफान पर है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
दरअसल शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और बांधों के उफान पर होने के चलते निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने पर झारखंड के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले करीब 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि चांडिल और तेनुघाट जैसे बांधों से छोड़ा गए पानी के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे खासतौर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोग प्रभावित हुए हैं.
22 व्यक्तियों की मौत, 12 घायल
वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता हुए पांच लोगों का रविवार को भी पता नहीं चल सका. शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 व्यक्तियों की मौत हुई, जबकि 12 घायल हुए हैं. बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों से होने की खबर है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि मंडी में मंडी-कटोला-पराशर मार्ग पर बाघी नाले में अचानक आई बाढ़ में लापता हुए पांच लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इलाके में शनिवार को बादल फटने की घटना के बाद कई परिवार बाघी और ओल्ड कटोला के बीच स्थित अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने पहुंचे.
उफनाई नदियों में बहे चार लोग
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रविवार को उफनाई नदियों में बहकर चार लोग लापता हो गए जबकि अनेक स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं. नैनीताल के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि जिले के गरमपानी क्षेत्र के भुजान में कोसी नदी में दो युवक बह गए. इसके अलावा, रानी बाग के पास गौला नदी में भी दो व्यक्तियों के बहने की सूचना प्राप्त हुई है.
36 घंटे बाद भी 11 लोग लापता
उन्होंने बताया कि बारिश से उफनाई नदियों में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच, बचाव दलों ने देहरादून, टिहरी और पौडी के बाढ-ग्रस्त क्षेत्रों में अपना तलाश और राहत अभियान जारी रखा, जिसमें और एक शव बरामद हुआ है. पुलिस ने यहां बताया कि देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बरामद हुए इस शव के साथ ही शनिवार को बादल फटने के कारण हुई तबाही में मृतकों की संख्या पांच हो गयी. इन क्षेत्रों में लापता 11 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
जंगल गदेरा रिसॉर्ट में फंसे 24 पर्यटकों को बचाया
इसके अलावा, बचाव दलों ने विभिन्न जगहों पर फंसे 24 लोगों को सुरक्षित बचाया है. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव दलों ने तड़के से मालदेवता और आसपास के क्षेत्रों में बचाव अभियान तेज कर दिया था और जंगल गदेरा रिसॉर्ट में फंसे 24 पर्यटकों को सकुशल बचा लिया. टिहरी जिले की धनोल्टी-ग्वाड गांव में शनिवार देर रात सात लोगों के मलबे में दबने की सूचना थी, जिसमें से ग्रामीणों ने दो लोगों के शव निकाले थे, जबकि पांच की तलाश की जा रही है. देहरादून के मालदेवता और रायपुर क्षेत्र में बादल फटने की घटना में लापता हुए छह व्यक्तियों की तलाश जारी है.
प्रयागराज में बाढ़, 50 हजार छात्रों ने छोड़ा लॉज
मौसम विभाग ने यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें से 26 जिलों में येलो और 16 जिलों में रेड अलर्ट है. आईएमडी के अनुसार रेड अलर्ट वाले जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे और येलो अलर्ट वाले जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को प्रयागराज में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. इसके बाद लगभग 50 हजार छात्र लॉज छोड़ कर चले गए हैं. इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा परिवार भी प्रभावित हुए हैं.
राजस्थान के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग ने 22 अगस्त को झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 23 अगस्त को भी उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा डूंगरपुर, राजसमंद, नागौर,जोधपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. 24 अगस्त को जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर में भी यलो अलर्ट है.