केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हैं. उन्होंने यहां रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया, जहां उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी के चेयरमैन रामोजी राव से मुलाकात की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल तेलंगाना दौरे पर हैं, यहां वह विभिन्न राजनीतिक कार्यकर्मों में शिरकत करने पहुंचे हैं। तेलंगाना की एक दिन की यात्रा के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद, अमित शाह मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंदिर के बाहर जमा हो गए थे। केंद्रीय मंत्री ने सिकंदराबाद में भाजपा कार्यकर्ता एम सत्यनारायण के आवास का दौरा भी किया। भाजपा ने जनसभा के लिए बड़ी संख्या में लोगों को जुटाया है, जो उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरूआत भी करेगा।
वहीं, तेलंगाना के कार्यक्रमों में से एक मुनुगोड़े विधानसभा में अमित शाह बड़ी रैली को संबोधि कर रहे हैं। बता दें यहां कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले हैं। इस वजह से यहां कई राजनीतिक दल कुछ सप्ताह से विधासभा क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित कर रहे हैं। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को मुनुगोड़े में अपने अभियान की शुरूआत की थी। वहीं भाजपा द्वारा मुनुगोडू में ‘मुनुगोडू समरभेरी’ नाम से जनसभा का आयोजन किया गया है।
टीआरएस सरकार किसानों की दुश्मन है- अमित शाह
उन्होंने भरोसा दिया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाती है तो किसानों से धान के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करेगी. धान खरीद के मुद्दे का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा, ‘टीआरएस सरकार किसानों की दुश्मन है.’ टीआरएस के चुनावी वादों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केसीआर दलितों को तीन एकड़ जमीन और दो शयनकक्ष का मकान व बेरोजगारों को तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने में असफल हुए हैं.
तेलंगाना भी देश के अन्य किसी राज्य की तरह विकसित होगा- गृह मंत्री
उन्होंने आरोप लगाया, ‘घर तो छोड़िए, आप (केसीआर) तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे शौचालय की राह में भी बाधा खड़ी कर रहे हैं.’ शाह ने कहा कि चंद्रशेखर राव ने पूर्व में कहा था कि अगर टीआरएस सत्ता में आती है तो दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन अब अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो उनके बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे. शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा दो लाख करोड़ रुपए की मदद के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हैं. मैं वादा करता हूं कि अगर राजगोपाल रेड्डी (मुनुगोडे उप चुनाव में संभावित भाजपा प्रत्याशी) और भाजपा (अगले विधानसभा चुनाव में) जीतते हैं तो तेलंगाना भी देश के अन्य किसी राज्य की तरह विकसित होगा.’