हिंदू धर्म में सुहागिन महिला के लिए सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व बताया गया है. सोलह श्रृंगार से सुहागन के जीवन में सौभाग्य बना रहता है और पति को लंबी उम्र और समृद्धि का आशीष भी मिलता है. शादी के बाद एक सुहागन को बिछिया हमेशा पहननी चाहिए. इसके बिना सौभाग्य का आशीष नहीं मिलता है.

हिंदू धर्म में शादी के मंडप में बिछिया पहनाने की रस्म को भी बहुत अधिक महत्व दिया गया है. ज्योतिष में भी शादी के बाद महिलाओं को विशेष गहने और श्रृंगार पहनने की सलाह दी गयी है जिसमें से बिछिया एक है. बिछिया के बिना सोलह श्रृंगार अधूरा माना जाता है.
लेकिन सुहागिन महिलाओं को बिछिया पहनते वक्त इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, नहीं तो ये बिछिया ही दुर्भाग्य लेकर आती है और पति को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा माना जाता है बिछिया का सीधा संबंध पति से होता है ऐसे में नियमों का पालन और जरूरी हो जाता है.
सोने की बिछिया ना पहनें
देखने में सोने की बिछिया कितनी ही खूबसूरत क्यों ना लगे, लेकिन इसे कभी नहीं पहनना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सोना भगवान विष्णु को प्रिय है और सोना मां लक्ष्मी का ही रूप है, ऐसे में इसे पैरों में नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने पर लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिलती और पति को धनहानि होती है.
घुंघरू की आवाज वाली बिछिया ना पहनें
आज कल कई डिजाइन की बिछिया मार्केट में मिल जाती है, लेकिन आप कभी भी घुंघरू की आवाज वाली बिछिया नां पहने, ये घर में उन्नति में बाधक होती है और पति कर्ज में डूब सकता है.
टूटी बिछिया ना पहनें
टूटी बिछिया पति के लिए अपशकुन होती है जिसका सीधा असर पति के करियर पर पड़ता है, ऐसे में पति को धनहानि और मान हानि झेलनी पड़ सकती है.
अपनी बिछिया किसी को ना दें
कभी कभी महिलाएं अपने पैर में पहनी बिछिया उतार कर किसी और को पहनने को दे देती हैं , ऐसा गलती से भी किया तो पति को आर्थिक नुकसान के साथ ही घर में दुर्भाग्य का आगमन होता है. अपनी बिछिया कभी किसी को ना दें.
पैर की दूसरी उंगली में जरुर पहने बिछिया
बिछिया के लिए सबसे अच्छी उंगली अंगूठे के बाद वाली ही मानी जाती है. आप चाहे तो और भी उगलियों में बिछिया पहन सकती है लेकिन इस उंगली में बिछिया जरूर पहनें नहीं तो पति को नुकसान होता है. तो अगर आप बताये गये नियमों को पालन करती हैं तो ये बिछिया आपके पति के लिए सौभाग्य का काम करेंगी, पर अगर आप भी बिछिया पहनते समय इनमें से कोई भी गलती करती हैं तो तुरंत इसे बदले ताकि घर में सुख समृद्धि का वास हो.