ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में सिडनी थंडर के साथ एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए गए थे.

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम बदलाव का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जगह अब पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 28 अगस्त को खेलने उतरेगी।
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी को एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा है। उनको दाएं घुटने में चोट के बाद मेडिकल टीम ने 4 से 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। उनको पिछले महीने गॉल टेस्ट मैच के दौरान मेजबान श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान) आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.