आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं इस पौधे से जुड़े कुछ विशेष उपायों के बारे में जिन्हें करने से हर मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है।

तुलसी का पौधा हर घर में पाया जाता है. यह न केवल शुभ होता है बल्कि घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. ऐसे में यदि आप तुलसी के कुछ उपाय करेंगे तो इससे ना केवल आप अपने घर में सुख शांति बनाए रख सकते हैं बल्कि धन की कमी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप तुलसी पर एक चीज चढ़ाएं तो कैसे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु आप पर कृपा कर सकते हैं. जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप तुलसी के पौधे पर किस चीज को चढ़ाएं, जिससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएं.
तुलसी के पौधे पर चढ़ाएंगे एक चीज
यदि आप के घर में तुलसी का पौधा है तो ऐसे में आप तो पौधे पर जल चढ़ाने के अलावा कच्चा दूध भी चढ़ा सकते हैं. कच्चा दूध चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से विशेष फल भी प्राप्त होता है. जानते हैं तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने के फायदे…
यदि तुलसी के पौधे पर नियमित रूप से जल में कच्चे दूध की कुछ बूंदे मिलाकर चढ़ाए जाएं तो ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु उस व्यक्ति से बेहद ही प्रसन्न हो जाते हैं. साथ ही वह उसे सुख, समृद्धि और ऐश्वर्या का वरदान भी देते हैं. इससे अलग तुलसी को विष्णु प्रिया भी माना जाता है. ऐसे में इस उपाय को करने से धन लाभ के योग भी बन जाते हैं. इसके अलावा यदि नियमित रूप से कच्चा दूध तुलसी के पौधे पर चढ़ाए जाएं तो ना केवल घर से सभी क्लेश दूर होते हैं बल्कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति भी मजबूत हो सकता है.
कैसे करें यह उपाय
आप एक लोटा शुद्ध जल में कच्चे दूध की कुछ बूंदे मिलाएं और तुलसी के पौधे पर अर्पण करें. ऐसा करने से विशेष फल प्राप्त हो सकता है. जल अर्पण करते वक्त दिशा का ध्यान जरूरी है.