किसी व्यक्ति के लिए मकान का नंबर जरूरी नंबरों में से एक होता है. ऐसे में बता दें कि मकान का नंबर जीवन को प्रभावित कर सकता है. जानते हैं कैसे…

हर अंक बेहद जरूरी होता है. वह हम पर वाइब्रेशन और छाप छोड़ जाता है. उदाहरण के तौर पर व्यक्ति के जन्म का अंक हो या जीवन से संबंधित अंक सभी आंखों का हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आज हम बात कर रहे हैं मकान के नंबर की. मकान का नंबर भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मकान न केवल घर होता है बल्कि व्यक्ति के लिए जरूरी भी होता है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि मकान का नंबर किस रंग में लिखवाना चाहिए. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को मकान का नंबर किस रंग में लिखवाना चाहिए.
किस रंग से लिखवाएं मकान नंबर
- यदि मकान पूरव मुखी है तो ऐसे में गहरे पीले रंग या गहरे हरे रंग से अंकों को लिखवाना चाहिए.
- यदि घर दक्षिण मुखी है तो ऐसे में व्यक्ति को रेड और मैरून कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा यदि कोई और रंग का चुनाव करना चाहता है तो वह इस दिशा में ऑरेंज कलर से भी अपने मकान के नंबर को लिखवा सकता है.
- यदि आपका घर पश्चिम मुखी है तो ऐसे में आप अपने घर के नंबर को मैटेलिक कलर से लिखवा सकते हैं. इससे अलग ब्रास पीतल या स्टील की धातु का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से बिजनेस में बढ़ोतरी होती है. साथ ही धन की बढ़ोतरी और मान सम्मान भी बढ़ता है.
- यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो ऐसे में आप अपने मकान के नंबर को काले रंग से लिखवा सकते हैं. इससे अलग आप चाहें तो ब्लू और ग्रीन रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा करने से लाभ होगा.
- यदि मकान पूरव मुखी है तो ऐसे में गहरे पीले रंग या गहरे हरे रंग से अंकों को लिखवाना चाहिए.
- यदि घर दक्षिण मुखी है तो ऐसे में व्यक्ति को रेड और मैरून कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा यदि कोई और रंग का चुनाव करना चाहता है तो वह इस दिशा में ऑरेंज कलर से भी अपने मकान के नंबर को लिखवा सकता है.
- यदि आपका घर पश्चिम मुखी है तो ऐसे में आप अपने घर के नंबर को मैटेलिक कलर से लिखवा सकते हैं. इससे अलग ब्रास पीतल या स्टील की धातु का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से बिजनेस में बढ़ोतरी होती है. साथ ही धन की बढ़ोतरी और मान सम्मान भी बढ़ता है.
- यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो ऐसे में आप अपने मकान के नंबर को काले रंग से लिखवा सकते हैं. इससे अलग आप चाहें तो ब्लू और ग्रीन रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा करने से लाभ होगा.
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है.सीआईडी इंडिया समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.