डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी करने से अजीवन प्रतिबंधित कर दिया था इसका कारण उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसना है.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. वार्नर अगले साल की शुरूआत में शुरू हो रहे बीबीएल के 12वें सीजन में कम से कम पांच मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा थंडर की 19 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कैप के बाहर से भुगतान किया जाएगा.
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था जिसके बाद स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वॉर्नर को बैन कर दिया गया था. स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था. स्मिथ और वॉर्नर पर कप्तानी का बैन अलग से लगा था.
बोर्ड अपने दरवाजे खोले- वॉर्नर
वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में वॉर्नर के हवाले से लिखा है, इस मामले में कभी बातचीत हुई ही नहीं. मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे. बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं. 2018 से बोर्ड बदल चुका है और जब सभी सजाओं से निपट लिया जा चुका है तो उनसे बात करना अच्छा होगा.देखते हैं हम कहां पर हैं.”
‘मैं अभी भी लीडर हूं’
वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में पक्की है. वह टीम के मुख्य बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनका कहना है कि वह अभी भी टीम में लीडर ही हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पास अनुभव है. मैं टीम में बिनी किसी टाइटल के लीडर ही हूं. मैं ऐसा ही हूं, मैं युवाओं को सिखाने में यकीन रखता हूं ताकि वह किसी तरह मेरा दिमाग पढ़ सकें. मेरा फोन हमेशा उपलब्ध रहता है. उनके पासे मेरा नंबर है.”
बोर्ड अपने दरवाजे खोले- वॉर्नर
वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में वॉर्नर के हवाले से लिखा है, इस मामले में कभी बातचीत हुई ही नहीं. मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे. बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं. 2018 से बोर्ड बदल चुका है और जब सभी सजाओं से निपट लिया जा चुका है तो उनसे बात करना अच्छा होगा.देखते हैं हम कहां पर हैं.”
‘मैं अभी भी लीडर हूं’
वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में पक्की है. वह टीम के मुख्य बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनका कहना है कि वह अभी भी टीम में लीडर ही हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पास अनुभव है. मैं टीम में बिनी किसी टाइटल के लीडर ही हूं. मैं ऐसा ही हूं, मैं युवाओं को सिखाने में यकीन रखता हूं ताकि वह किसी तरह मेरा दिमाग पढ़ सकें. मेरा फोन हमेशा उपलब्ध रहता है. उनके पासे मेरा नंबर है.”