राजस्थान के अलवर जिले में अलवर मॉब लिंचिंग मामले में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विवादास्पद बयान दिया है। ज्ञानदेव ने कहा कि इन्होंने मारा, हमने 5 मारे। बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

राजस्थान के अलवर में बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. गोविंदगढ़ थाने में बीट कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह ने ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा पर आरोप है उन्होंने मोब्लिंचिंग में मारे गए चिरंजीलाल के घर जाकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला बयान दिया था. उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि हमने उनके पांच लोगों को मारे हैं. हमारा तो सिर्फ एक मरा है. ज्ञानदेव आहूजा का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.
खुद को मुश्किलों में घिरते देख ज्ञानदेव आहूजा ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. अपनी सफाई में उन्होंने कहा है कि वे सांप्रदायिक नहीं हैं. वह मुसलमानों के खिलाफ भी नहीं हैं. उन्होंने जो भी बयान दिया है वह अपराधियों के खिलाफ है.
विवाद बढ़ने पर दी सफाई
हालांकि, विवाद बढ़ने पर भाजपा के पूर्व विधायक ने सफाई भी दी है। आहूजा ने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ न निकालें। आहूजा से जब उनके विवादित बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे बयान का पत्रकार गलत मतलब न निकालें। मॉब लिंचिंग में अब से पहले जो लोग मारे गए, वे गौ तस्करी के आरोपी थे, गोकशी के घटनाओं में शामिल थे। धर्म विशेष की भावनाओं के साथ खेल रहे थे। इसलिए वे मारे गए। जबकि चिरंजीलाल ने कोई गुनाह नहीं किया था। फिर भी उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।
विधायक जुबैर खान बोले- भाजपा नेताओं से ऐसी ही भाषा निकलेगी
ज्ञानदेव आहूजा के धुर विरोधी रामगढ़ विधायक जुबैर खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से इसी तरह की भाषा निकलेगी। ये न तो किसी की मदद करने वाले हैं, न कोई विकास करने वाले हैं। हमारा लक्ष्य है जिस परिवार का मुखिया मरा है उस परिवार को कैसे आर्थिक मदद मिले। नौकरी में मदद हो। जिन्होंने हत्या की है उन्हें कैसे सजा मिले, हमारा लक्ष्य यही है।
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
बता दें कि अपने बयानों के कारण कई बार विवादों में रह चुके भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ‘लिंचिंग’ पर अपने एक बयान को लेकर शनिवार को फिर से विवाद में घिर गए. आहूजा के बयान को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इससे पार्टी का ‘कट्टरता वाला असली’ चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आहूजा का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब तक 5 हमने मारे हैं…कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है…..जमानत हम करवाएंगे… ये शब्द राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के हैं.’’