न्यूजीलैंड ने भारत के दौरे के लिए अपनी ए टीम का एलान किया है. इस टीम में 7 इंटरनेशनल क्रिकेटर शामिल हैं.

अगर आज टीम इंडिया के पास इतना बड़ा पूल है और एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ी है, तो उसके पीछे बड़ी वजह बीसीसीआई की शानदार प्लानिंग है. और रिपोर्ट के अनुसार इसी प्लानिंग के तहत ही बोर्ड जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ भारत ए की कप्तानी शुबमन गिल को दे सकता है. वहीं, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के स्टार पृथ्वी शॉ, ऑलराउंडर शारदूल ठाकुर सरफराज खान को भी टीम में जगह मिल सकती है.
सेलेक्टर न्यूजीलैंड के खिलाफ दरअसल दो टीमें चुनेंगे. एक रेड बॉल टीम और दूसरी टीम व्हाइट बॉल टीम की होगी. लेकिन दोनों ही टीम की कमान शुबमन गिल को सौंपने की तैयारी है. चलिए भारत ए की दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लीजिए.
भारत ए रेड बॉल: शुबमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सैना, शारदूल ठाकुर,क मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, मनिशंकर मुरासिंह
बता दें कि इस बड़े दौरे में न्यूजीलैंड ए टीम भारत ए टीम के साथ तीन चार दिनी अनाधिकृत टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. यह दौरा ए टीम के खिलाड़ियों के लिए खुद का भविष्य मजबूत करने का एक बड़ा मौका है. टेस्ट मैच जहां बेंगलुरु, तो वनडे मैच चेन्नई में खेले जाएंगे.