बिहार के पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता के बोरिंग रोड स्थित चाय स्टॉल पर पटना नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई की।

बिहार के पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का बोरिंग रोड स्थित चाय स्टॉल पर पटना नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में गुरुवार को ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल को जब्त कर लिया गया. निगम प्रशासन के इस कार्रवाई पर ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. प्रियंका ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि इस दुकान जैसा एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराई जाए.
मेहनत से कमाकर लगाई थी स्टॉल
प्रियंका ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती हैं कि इस दुकान जैसी एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराई जाए। अपने स्टॉल को बुलडोजर से ले जाते हुए देखते हुए प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी। प्रियंका गुप्ता ने कहा कि वो अपनी मेहनत से कमाकर यह स्टॉल लगाई थी, जिसे निगम का बुलडोजर उठा ले गया। प्रियंका ने कहा कि सरकार उसे कोई एक जगह दे, जहां वह अपना स्टॉल लगाकर दुकान चला सके। अपनी मांग को लेकर प्रियंका गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है।
इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर खोली चाय की दुकान
प्रियंका ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. वो बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक कॉम्पिटिशन की तैयारी की, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. इसी दौरान प्रियंका ने एमबीए चायवाले प्रफुल्ल बिल्लोरे का वीडियो देखा और उन्हीं से प्रेरणा ली. खास बात ये है कि प्रियंका ने अपने टी स्टॉल की ब्रांडिंग की है. इस पर लिखा है ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ पीना ही पड़ेगा.