मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 400 अंकों के मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 123 पदों पर भर्तियां होनी थी. इस वैकेंसी के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट- mphc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हाईकोर्ट की ओर से रिजल्ट को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल जज के प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 1841 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2022 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 06 मई 2022 को किया गया था. यह परीक्षा एमपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुई थी. अब परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mphc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment/Result के लिंक पर जाएं.
- इसके बादसिविल जज जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) मुख्य लिखित परीक्षा-2021 . के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची के लिंक पर जाएं.
- अब रिजल्ट का PDF खुल जाएगा.
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख सकते हैं.
- फिलहाल सिर्फ पास होने वाले कैंडिडेट्स के नाम जारी हुए हैं मार्क्स की घोषणा नहीं हुई है.
वैकेंसी डिटेल्स
एमपी हाईकोर्ट की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 62 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं ओबीसी कैंडिडेट के लिए 17 पदों पर, एससी कैटेगरी के लिए 25 पद और एसटी के लिए 19 पदों पर भर्तियां होंगी.
आगे की प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा. इस वैकेंसी के लिए मेन्स परीक्षा में अलग से आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे. यह परीक्षा 400 अंकों के लिए होगी. मेन्स परीक्षा को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे.