पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान उसने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका से सूरत एवं मुंबई में हवाला के जरिए पैसे भेजे जा रहे हैं। इसके बाद अलग-अलग कूरियर के जरिए इस फंड को जम्मू कश्मीर भेजा जाता है। केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली पुलिस यासीन को गिरफ्तार किया.

आतंकी संगठनों लश्कर और अल बद्र के लिए हवाला के जरिए टेरर फंडिंग के लिए काम काम कर रहे एक शख्स मोहम्मद यासीन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है.दिल्ली पुलिस ने कहा, वह आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र के फंडिंग से जुड़े हवाला मनी टेररिज्म में एजेंट के तौर पर काम कर रहा था.
आतंकी संगठनों तक फंड पहुंचाने की बात कबूली
केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली पुलिस यासीन को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक इस हवाला एजेंट ने कश्मीर के आतंकी संगठनों तक 10 लाख रुपए पहुंचाने की बात कबूली है। इस रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हुआ। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया था कि मीना बाजार इलाके से कोई व्यक्ति हवाला के जरिए जम्मू-कश्मीर फंड पहुंचा रहा है।
तुर्कमान गेट से हुई गिरफ्तारी
इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर यासीन को गिरफ्तार किया। एजेंट की गिरफ्तारी तुर्कमान गेट से हुई। यासीन लोगों को दिखाने के लिए मीना बाजार में कपड़े का कारोबार करता था लेकिन उसका असली काम विदेशों से आने वाले पैसों को घाटी में आतंकी संगठनों तक पहुंचाना था। पूछताछ में उससे हवाला के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।