बालों का झड़ना एक कॉमन प्रॉब्लम है, लेकिन अगर बियर्ड में हेयर फॉल शुरू हो जाए, तो ये ज्यादा टेंशन वाली बात है. बियर्ड से स्टाइलिश लुक पाई जा सकती है और अगर आप इसके बालों के गिरने जैसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको एक्टिव हो जाना चाहिए. इन टिप्स की मदद लें.

हेयर फॉल की समस्या महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी आम होती है, मगर हेयर फॉल के अलावा कई बार पुरुषों की दाढ़ी के बाल भी झड़ना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में दाढ़ी के बालों को टूटने से रोकना उनके लिए काफी चैलेंजिंक टास्क बन जाता है. आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से दाढ़ी के बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. आइए जानते हैं दाढ़ी के बाल झड़ने के कारण और इन्हें रोकने के तरीकों के बारे में.
प्याज का रस लगाएं:
सिर की तरह आपको बियर्ड पर भी प्याज का रस लगाना चाहिए. इसके रस के गुणों की वजह से आजकल कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मिल रहे हैं. प्याज के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को रिपेयर करते हैं और उनका गिरना भी कम करते हैं.
बियर्ड ऑयल:
बालों को बेहतर पोषण या उनके हाइड्रेट नहीं रहने की वजह से हेयर फॉल शुरू हो जाता है. बेहतर पोषण चाहते हैं, तो ऐसे में आपको बियर्ड ऑयल की हेल्प लेनी चाहिए. इससे उनका गिरना बंद होगा और उनकी ग्रोथ में भी सुधार आएगा.
आंवला:
बियर्ड के कमजोर पड़ने की एक वजह खराब खानपान भी है. हेयर केयर में आपको डाइट का भी ध्यान रखना चाहिए. आपको आंवले का सेवन शुरू करना चाहिए, क्योंकि ये विटामिन सी से भरपूर होता है. ये विटामिन हेल्थ, स्किन और बालों तीनों को हेल्दी बनाने का काम करता है.
साफ सफाई का ध्यान:
लोग ट्रेंडिंग बियर्ड लुक को कैरी करके स्टाइलिश बन जाते हैं, लेकिन इसकी केयर में कमी छोड़ देते हैं. बियर्ड को टाइम पर साफ न किया जाए, तो बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. आपको बियर्ड कीट मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. दिन में एक बार बियर्ड पर कॉम्ब का यूज जरूर करें.