पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों छाए हुए हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बाबर ने इस मैच में 57 रनों की पारी खेली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों छाए हुए हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की बढ़त बना ली है. बाबर आज़म ने दूसरे वनडे मुकाबले में नीदरलैंड को 7 विकेट से मात दी. बाबर ने इस मैच में 57 रनों की पारी खेली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा.
बाबर ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
बाबर आज़म ने दरअसल नीदरलैंड के खिलाफ जो अर्धशतकीय पारी खेली इसी के साथ ही ये पिछले 9 वनडे मैचों में उनकी 8वीं हाफ सेंचुरी है. पाकिस्तान ने पहले तो इस मैच में नीदरलैंड को 44.1 ओवर में 186 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए 33.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर आज़म ने पिछले 9 मैचों में 8 फिफ्टी लगाई है, जिनमें से उनकी 4 हाफ सेंचुरी तो सेंचुरी में भी तब्दील हुई है.
एशिया कप में भिड़ेंगी दोनों टीमें
पाकिस्तानी टीम फिलहाल नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टीम एशिया कप में 28 अगस्त को भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. क्रिकेट के गलियारों में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर है. दोनों ही टीमों के बीच पिछले लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली जा रही है. क्रिकेट प्रेमी भी बसब्री से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतज़ार कर रहे है.एशिया कप का आग़ाज़ 4 साल के अंतराल के बाद होने जा रहा है. पिछली बार एशिया कप का आयोजन साल 2018 में हुआ था और भारतीय टीम इसकी विजेता बनी थी. इसके अलावा भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. भारत ने अब तक खेले गए एशिया कप के 14 संस्करणों में से 7 संस्करण जीते हैं.