आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और दर्शन रावल जैसे बड़े कलाकारों के साथ फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 23 सितम्बर को रिलीज होने वाली हैं.

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन बीते दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को लेकर काफी चर्चा में थे। अभिनेता की इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में हर किसी को माधवन का अभिनय काफी पसंद आया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अपनी इस फिल्म के बाद अब अभिनेता जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
अभिनेता आर माधवन जल्द ही नई फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई थी। इसी बीच अब मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर रिलीज की तारीख का भी एलान कर दिया है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म का टीजर कल यानी 17 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। टीजर रिलीज की जानकारी देते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, आखिर क्या सच क्या झूठ? यहां हर मोड़ पर धोखा है।
भूषण कुमार की बहन हैं खुशाली कुमार
आपको बता दें भूषण कुमार की बहन खुशाली इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. टीजर के वीडियो में हम उनकी आवाज के साथ कहानी सुन सकते हैं, खुशाली बोल रही हैं कि एक कहानी है, सुनोगे? एक बार सच और झूठ कहीं जा रहे थे. झूठ बोला- गर्मी है नहा लें. दोनों नहाने कुएं में उतरे और जैसे ही सच ने पानी के अंदर डुबकी लगाई, झूठ सच के सारे कपड़े लेकर भाग गया. तब से झूठ पूरी दुनिया में सच के कपड़े पहनकर घूम रहा है. पूरी दुनिया मेरे पति की ही बात को सच मानती है और मैं सच की तरह उस कुएं में खड़ी हूं.
सस्पेंस से भरपूर होगी यह फिल्म
इस फिल्म में माधवन खुशाली के ऑन स्क्रीन पति बने हैं. फिल्म का टीजर कहानी को और दिलचस्प बनाता है. एक तरफ खुशाली अपने पति के बारें में बता रही हैं. तो दूसरी तरफ उनके पति कह रहे हैं कि सर उस आदमी के साथ जो औरत है, जिसे आप मिडल क्लास हाउसवाइफ समझ रहे हैं, वो एक डिल्यूजनल डिसऑर्डर की पेशंट है. आंतकवादी ककी गिरफ्त में फंसी हुई वो औरत उसे जूस पिलाती हुई नजर आ रही हैं.
23 सितम्बर को होगी रिलीज
‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ में ‘द कश्मीर फाइल‘ फेम एक्टर दुष्यंत कुमार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा. तो फिल्म थिएटर में 23 सितम्बर को रिलीज कर दी जाएगी. कुकी गुलाटी इस फिल्म के निर्देशक हैं, तो भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.