दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के लिए सुर्खियों में बना रहना काफी आम है. मस्क ने एक ट्वीट कर सरेआम ये ऐलान कर दिया है कि एक बड़ा इंग्लिश क्लब अब वो खरीदने जा रहे हैं.

लेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर खरीदने वाली डील को कैंसिल किया था. अब एलन मस्क दुनिया के फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने के मूड में दिख रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट में दी. मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है.’
हालांकि उनके इस ट्वीट पर संशय की स्थिति बनी है. दरअसल मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है. लेकिन इस खबर के संकेत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेमे में खलबली मचा दी. हाल के वर्षों में क्लब द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा अमेरिकी मालिक ग्लेज़र इसे छोड़ने की सोच रहे हैं. मस्क के ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. इसी क्रम में एक ट्विटर यूजर्स ने पूछा, “क्या आपको सच में लगता है कि वह मैनचेस्टर को खरीदना चाहते हैं? या सिर्फ बकवास है.”
बड़े फुटबॉल क्लब को खरीदेंगे मस्क
दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का दावा ठोक दिया है. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड ही वो क्लब है जिससे महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं. हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं है कि मस्क सच में इस क्लब को खरीद रहे हैं या नहीं, हमेशा की तरह उन्होंने एक ही ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
ट्वीट से मचा दी हलचल
एलन मस्क ने अपने इस ट्वीट से सभी जगह हलचल मचा दी है. दरअसल, पहले एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए उसमें लिखा, ‘यह साफ कर दूं कि मैं रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी को बराबर सपोर्ट करता हूं.’ इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं. आपका स्वागत है.’ मस्क के इस ट्वीट के बाद से ही लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं.
कुछ भी नहीं है साफ
हालांकि मस्क के इस ट्वीट से कुछ भी साफ नहीं है. मस्क आजकल ट्रे्ंडिंग मामलों पर ट्वीट ज्यादा करते हैं और यूनाइटेड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय अमेरिकी ग्लेजर फैमिली के कंट्रोल में है. मस्क के इस ट्वीट के बाद अभी तक ग्लेजर फैमिली की ओर से कुछ भी बयान नहीं आया है, ऐसे में इस ट्वीट से कुछ भी साफ नहीं है.