विनोद कांबली मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से कोचिंग से जुड़ा काम मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह सिर्फ पेंशन पर जी रहे हैं, जिससे बहुत मुश्किलें हो रही हैं.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विनोद कांबली का इन दिनों समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विनोद कांबली को इन दिनों ऐसी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है कि वे पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इस बांए हाथ के पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि वे पैसों के लिए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम कर सकते हैं।
कांबली की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। कोई सोच भी नहीं सकता कि उनकी हालत ऐसी भी हो सकती है। कॉफी शॉप की एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया का ये पूर्व खिलाड़ी काफी साधारण दिख रहा है। ये वही विनोद कांबली हैं जो किसी वक्त काफी स्टायलिश हुआ करते थे।
“BCCI के पेंशन पर होता है गुजारा”
50 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के हालात ऐसे हैं कि उन्हें क्लब तक आने के लिए अपनी दोस्त की गाड़ी का सहारा लेना पड़ता है। उनके पास आने जाने के लिए पर्सनल कार या बाइक नहीं है। विनोद कांबली ने कहा है कि अभी उनके पास कोई काम नहीं है। उन्हें काम करने सख्त जरूरत है ताकि वे अपना परिवार चला सकें। उन्होंने कहा कि,“मैं क्रिकेट से रिटायर हो चुका हूं और BCCI के दिए हुए पेंशन पर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता हूं।” बता दें कि BCCI से कांबली को 30 हजार रुपए पेंशन की राशि मिलती है। पूर्व क्रिकेटर ने पेंशन दिए जाने पर BCCI का आभार जताया है।
“मुझे काम चाहिए”
“मुझे एक नया असाइनमेंट चाहिए जिससे मैं यंग खिलाड़ियों की कुछ मदद कर सकूं। मुझे यह जानकारी है कि अमोल मजूमदार को मुंबई ने अपना मुख्य कोच बनाकर रखा है, अगर वहां भी मेरी किसी तरह की जरूरत होगी तो मैं मदद करने से हिचकिचाउंगा नहीं। मुझे भी मेरे परिवार की देखभाल करनी है। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं रहता है। ऐसे में ऐसा कुछ तो काम होना चाहिए जिससे जीवन पटरी पर चलती रहे।” कांबली ने MCA प्रेसिडेंट से भी काम देने की गुहार लगाई।
“क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया”
विनोद कांबली अपने हालात से काफी परेशान भी दिखे। उन्होंने कहा कि,मैं पैदाइशी अमीर नहीं था, मैंने जो कुछ भी हासिल किया वो अपने क्रिकेट के दम पर किया। कभी मुझे वो भी दिन देखने को मिले जब मैं शारदा आश्रम स्कूल में जाता था। टीम में रहने पर मुझे खाना मिलता था, वहीं सचिन से मेरी मुलाकात हुई और ये मुलाकात बाद में दोस्ती में बदली। मैं बहुत ही गरीब परिवार से निकला हूं, आज मैं अपने माता-पिता को बहुत याद करता हूं। वैसे क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है ।
विनोद कांबली ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट मैचों में 54.20 के शानदार औसत से 1084 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में इतनी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद महज 24 साल की उम्र में उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया था। विनोद कांबली ने 104 वनडे मैचों में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 2 शतक लगाए थे।