कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है.

पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत आम लोगों को हिदायत दी गई है कि वह कोरोना महामारी से बचाव और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर जाएं।पंजाब सरकार ने लोगों से स्कूलों-कॉलेजों, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की अपील की है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने को भी कहा गया है।
पंजाब के गृह एंव न्याय विभाग द्वारा सभी डीसीज, डिवीजनल कमिश्नरों, जोनल आईजी, पुलिस कमिश्नरों, डीआईजी और एसएसपीज के अलावा सभी सिविल सर्जनों को शनिवार को पत्र जारी कर कहा है कि यह देखने में आया है कि कई लोग कोविड से बचाव के उपायों, खास तौर पर मास्क पहनने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। दूसरी ओर कोविड के पाजिटिव मामलों और अस्पतालों में इस रोग के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी शैक्षिक संस्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों और इंडोर व आउटडोर जमघट, माल्स, सार्वजनिक स्थानों आति पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाई जाए।
रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के लिए 14,225 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से ये नये मामले सामने आये. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,726 नये मामले दर्ज किये गये थे और महामारी के कारण छह लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही थी. बता दें कि दिल्ली में लगातार दो हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं